#Bhagwant #Marriage #Pehowa #GurpreetKaur #Haryana
Punjab के CM Bhagwant Mann दूसरी Marriageकरने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि वह कल यानी गुरुवार को शादी के बंधन में बंधेंगे।सीएम मान की होने वाली दुल्हन Haryana से हैं। उनका नाम Dr. Gurpreet Kaur है,जो पेशे से डॉक्टर हैं।गुरप्रीत कौर Haryana के Pehowa की रहने वाली हैं। परिवार में तीन बहनें हैं। उन्होंने 2013 से अंबाला के मुलाना मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया था। 2017 में एमबीबीएस कंप्लीट किया। 2019 में भगवंत मान से मिलीं।